जानिए मशहूर मॉडल सुखप्रीत कौर ने फैशन जगत में कैसे पाया एक अलग बड़ा मुकाम .

Emerald News नई दिल्ली : पंजाब के चंडीगढ़ की सुखप्रीत कौर एक बड़ी MNC कंपनी में काम करती है उसके साथ साथ सुखप्रीत ने Miss.India Heart Queen 2019 का खिताब अपने नाम कर चंडीगढ़ का नाम ऊंचा कर दिया है | सुखप्रीत बचपन से ही प्रतिभाओ से भरी हुई थी सुखप्रीत ने डांसिंग में भी कई नेशनल अवॉर्ड जीते है और वह Miss . India Heart Queen प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को जीतने वाली महिला बनी | उसके पहले Miss. Diva Chandigarh 2011 ब्यूटी पेजेंट में बहुत सी महिलाओ को पीछे छोड़ते हुए सुखप्रीत ने खिताब अपने नाम कर लिया | अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद सुखप्रीत ने कहा , 'क्या पल था! यह भावुक करने वाला था यह ऐसा कुछ है जिसे मैं जिंदगी भर सहेज कर रखना चाहूंगी | पहली बार जब मैंने ब्यूटी पीजेंट में कोई क्राउन जीता तो काफी अच्छा लगा और ,मुझे खुशी है कि मैंने चंडीगढ़ के लिए यह खिताब जीता अब मै आगे Miss . international ambassador, maldives International Beauty Pageant में जाकर वहा जीतकर अपने देश का नाम रोशन करना चाहती हूँ और देश के लोगो से भी में उम्मीद करुँगी की वो ज्यादा से ज्यादा वोट देकर मुझे जिताए | Emerald News से खास बातचीत में सुखप्रीत ने कहा, मैं अपने पैरेंट्स को शुक्रिया कहना चाहती हूं जो हमेशा मेरी मदद के लिए मौजूद रहे | अब मैं वंचित लोगों की मदद करना चाहती हूं चाहे इसके लिए मुझे कुछ परेशानी क्यों ना उठानी पड़े लेकिन मुझसे जितनी लोगो की मदद होगी में करुँगी | मेरा मानना है कि आज के युवा लोगों को दया की जरूरत नहीं है, उन्हें केवल खुद को साबित करने के लिए बराबर मौकों की दरकार है.
Comments
There are currently no blog comments.