मशहूर मॉडल ऑड्री मोरैस बोली बॉलीवुड के साथ साथ देश के हर नागरिक को ड्रग जैसे नशे से दूर रहना चाहिए.

Emerald News New Delhi : मशहूर मॉडल ऑड्री मोरैस ने Emerald News से खास बातचीत में कहा जिस तरह आज बॉलीवुड पर नशे के आरोप लग रहे है उसपर मेरा मानना है | चाहे बॉलीवुड के लोग हो या कोई और नशा एक बुरी लत है इससे हमेशा दूर रहना चाहिए | और जहा तक बॉलीवुड की बात है जिन लोगो पर ड्रग के आरोप लग रहे है उन सब कलाकारों को जाँच एजेंसी का सहयोग करना चाहिए | वही अगर हम मॉडल ऑड्री मोरैस की बात करे तो इन्होने Saffron Mrs.India 2020 का ख़िताब जीता है और उसके साथ साथ इनको हिरकानी अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चूका है ऑड्री कई सामाजिक संगठन और बीजेपी से भी जुडी हुई है | ऑड्री ने बताया बॉलीवुड की ड्रग मंडली की कहानी जितनी सुलझी हुई दिखती है उतनी ही उलझी हुई है. रूपहले पर्दे के सितारे NCB के प्रश्न जाल का सामना कर रहे हैं | एनसीबी ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से 6 घंटे तक पूछताछ की. जबकि सारा अली खान (Sara Ali Khan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का भी 5-5 घंटे तक सवालों से सामना हुआ. लेकिन घंटों की पूछताछ में भी एनसीबी के पास ना सवाल कम हुए हैं और ना ही सवालों के जवाब मिल सके हैं. अब एनसीबी वो सच इन सितारों के फोन में तलाशने जा रही है में उम्मीद करती हूँ सभी कलाकार जाँच में सहयोग करेंगे .
Comments
There are currently no blog comments.