साधना सारंग ने दी फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं.

Emerald News नई दिल्ली : - जैसा की पूरी दुनिया जानती है सदी के महानायक फिल्म अभिनेता अभिताभ बच्चन हर साल अपना जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाते है | उसी के चलते मॉडल साधना सारंग ने फिल्म एक्टर अमिताभ बच्चन को जन्मदिन पर मुबारकबाद दी और ईश्वर से उनकी लम्बी उम्र की कामना की | इस खास मौके पर Emerald News ने साधना सारंग से खास बातचीत की और साधना ने बताया अमिताभ बच्चन एक अच्छे इंसान है इसलिए में ईश्वर से कामना करती हूँ वो सदा अच्छे रहे | साधना ने बताया अभी हाल ही में मैने अपनी दोनों आँखे दान की है | और में चाहती हूँ की मेरे जाने के बाद भी मेरी आँखे दुनिया देखती रहे और किसी जरूरतमंद को एक नई जिंदगी मिले और में बाकि लोगो से भी अपील करती हूँ की वो भी अपनी आँखे दान करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को मदद मिल सके | साधना बोली इस तथ्य से बिल्कुल इनकार नहीं है कि अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में सबसे सम्मानित अभिनेताओं में से एक हैं | और उनके जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं एक मात्र उदाहरण हैं। जैसा कि अभिनेता ने अपना 78 वां जन्मदिन मनाया है, प्रशंसकों ने बॉलीवुड के दिग्गज के लिए बहुत सारी बधाई दी । बिग बी ने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों को उनके प्यार के लिए धन्यवाद दिया | अमिताभ बच्चन पिछले कुछ महीनों से कौन बनेगा करोड़पति 12 के सेट से अपडेट साझा कर रहे हैं। अगस्त में Covid -19 से उबरने वाले अभिनेता ने मई में नए सीज़न पर काम करना शुरू किया, लेकिन जुलाई में कोरोनोवायरस का पता चलने के बाद उन्होंने ब्रेक ले लिया। उन्होंने पिछले महीने शूट फिर से शुरू किया और तब से अमिताभ बच्चन बिलकुल ठीक है
Comments
There are currently no blog comments.