UDMRD सोसाइटी ने दिल्ली के यूनाइटेड सर्विस इंस्टिट्यूट में" आने वाले समय में पानी की समस्या को लेकर किया सेमिनार

Emerald News New Delhi : पिछले कई सालो की तरह इस साल भी Uni Disaster Menagment & Rural Development सोसाइटी ने दिल्ली के यूनाइटेड सर्विस इंस्टिट्यूट में पानी की समस्या को लेकर सेमिनार किया इस सेमिनार को करने का असल मकसद था देश में जैसे पानी की समस्या दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है

इसको रोकने के लिए इसपर ज्यादा से ज्यादा कैसे काम किया जा सकता है | इस सेमिनार में UDMRD सोसाइटी ने देश के अलग अलग हिस्सों से बड़े बड़े स्पीकर खास तोर से बुलाये हुए थे उन सभी स्पीकरो ने अपनी अपनी बात बड़े अच्छे तरीके से रखी और सभी स्पीकरो का लगभग एक ही बात पर जोर था की पानी की समस्या और पानी को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूकता के कार्यक्रम करने की जरुरत है तभी जाकर आने वाले समय में हमारी आने वाली पीढ़ीओ को पानी मिल सकेगा

इस खास मौके पर रिटायर्ड जनरल V S कार्णिक , और विदेश मंत्रालय से रिटायर्ड सीनियर अधिकारी UDMRD के उपाध्यक्ष श्री राणा प्रताप बजाज को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया | इस महत्वपूर्ण मौके को खास बनाने के लिए खास तोर पर मौजूद रहे मेजर जनरल V S कार्णिक , श्री N K माथुर ,मेजर जनरल विजय दत्ता डॉक्टर चन्दन घोष , कर्नल उन्नत शर्मा , श्री कमल कुमार शर्मा,श्रीमती मीरा, डॉक्टर DK रॉय , जैसे और भी बहुत से नामचीन लोग मौजूद रहे

बताया जा रहा है की इस पुरे कार्यक्रम को सजाने का कार्य UDMRD के जनरल सेक्रेटरी रिटायर्ड कर्नल प्रेम दत्त शर्मा ने किया जो इतने बड़े बड़े लोगो के लोगो को लेकर ये सेमिनार किया गया .
Comments
There are currently no blog comments.