कहां है आलिया भट्ट की वो रिलेटिव जिसने जॉन अब्राहम संग किया था डेब्यू, इमरान हाशिमी संग पर्दे पर हुईं इंटीमेट

Emerald News Delhi :- बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारी एक्ट्रेस ऐसी हैं जिनकी फिल्म करने की अवधि भले ही कम रही हो लेकिन वे दर्शकों के दिल में छाप छोड़ जाने में कामियाब रही हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस थीं उदिता गोस्वामी. 2000 की शुरुआत में उदिता के करियर का भी उदय हो गया था. उनकी पहली फिल्म थी पाप. इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर जॉन अब्राहिम नजर आए थे. इस फिल्म में दोनों के इंटीमेट सीन्स थे. पाप के बाद से ही उदिता को इंडस्ट्री में एक्सपोजर वाले रोल्स असाइन होने लग गए. उदिता का जन्म उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था. एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई भी देहरादून से ही की. उनके पिता बनारस के रहने वाले थे लेकिन उनकी दादी नेपाल से थीं. एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली में मॉडलिंग शुरू की और एक समय ऐसा आया जब वे मॉडलिंग की दुनिया का जाना-माना नाम बन गईं. एक्ट्रेस ने कई सारे कॉमर्शियल्स में काम किया. इसके बाद उन्हें करियर की पहली फिल्म पाप मिली. इसमें वे जॉन अब्राहम के अपोजिट नजर आई थीं. फिल्म के गाने आज भी काफी पॉपुलर हैं.

Add a description here.

विजय देवरकोंडा को मिला रणबीर-सूर्या-NTR का साथ, VD12 का टीजर रिलीज होते ही मचा देगा बवाल

Emerald News Delhi :- इस वक्त साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा को लेकर काफी चर्चा की जा रही है, ये पूरा बज उनकी अपकमिंग फिल्म ‘वीडी 12’ को लेकर बनी हुई है. जल्द ही फिल्म का टीजर रिलीज होने वाला है और इसके पहले ही फिल्म से जुड़ी एक खबर सामने आई, जिसमें बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर इसका हिस्सा होंगे. लेकिन अब इसे और भी एक्साइटिंग करने वाली जानकारी आई है, जिसमें बताया गया है कि इसमें साउथ के दो बड़े स्टार्स भी शामिल होने वाले हैं. विजय देवरकोंडा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वीडी 12’ का टीजर 12 फरवरी को रिलीज होगा. जिसमें रणबीर कपूर वॉयस ओवर कर रहे हैं, जो कि कंप्लीट हो चुका है. अब बताया जा रहा है कि इसमें सूर्या और जूनियर एनटीआर भी शामिल होंगे. 123 तेलुगू की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पैन इंडिया फिल्म में जिस तरह से रणबीर हिंदी में अपनी आवाज दे रहे हैं, ठीक उसी तरह सूर्या और जूनियर एनटीआर तमिल और तेलुगु में वॉयस ओवर करेंगे.

Add a description here.

सैफ पर हमले के 24 दिन बाद Kareena Kapoor ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, कहा- शादी, तलाक, एंग्जायटी…

Emerald News Delhi :- सैफ अली खान और करीना कपूर खान 16 जनवरी को हुए हादसे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. सैफ पर हुए हमले के बाद से करीना कपूर सोशल मीडिया पर पब्लिक प्लेस में कम नजर आ रही हैं. सैफ और करीना ने अपने बच्चों की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए उनकी फोटोज न क्लिक करने की भी अपील की है. हालांकि उस हादसे को 24 दिन गुजर चुके हैं और अब करीना कपूर के क्रिप्टिक पोस्ट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. सभी करीना के पोस्ट को सैफ के साथ हुए हादसे से जोड़ रहे हैं. 16 जनवरी को घर में घुसकर सैफ अली खान पर एक अनजान शख्स ने चाकू से हमला कर दिया था. सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके चलते उनकी दो-दो सर्जरी भी करनी पड़ी थी. हालांकि वक्त के साथ अब सैफ पूरी तरह से ठीक हैं और उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी भी पकड़ा जा चुका है. इन सभी चीज़ों के बीच करीना ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसे लोग उनके दिल की बात भी मान रहे हैं.

Add a description here.

गर्लफ्रेंड छोड़ जाए तो… इस वैलेंटाइन वीक में सलमान खान ने बताया कैसे दिल टूटने को करें हैंडल

Emerald News Delhi :- सलमान खान हमेशा से ही अपनी फिल्मों के साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ को भी लेकर चर्चा में रहे हैं. उनका नाम बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है, जिसमें ऐश्वर्या राय, सोमी अली, कैटरीना कैफ जैसे और भी कई नाम शामिल हैं. हालांकि इतना होने के बावजूद सलमान खान आज भी कुंवारे हैं. अक्सर ही वो रिश्तों को लेकर बात करते रहते हैं, हाल ही में वो अपने भतीजे अरहान खान को ब्रेकअप का टिप्स देते दिख रहे हैं. सलमान खान हाल ही में ने अपने भतीजे अरहान खान के यूट्यूब चैनल, डंब बिरयानी में नजर आए. उन्होंने इस दौरान कई सारी चीजों के बारे में बात की थी. उन्होंने अपने घर, करियर और न जाने कितनी चीजों के बारे में चर्चा की. इसी दौरान उन्होंने अरहान को ब्रेकअप से निपटने के बारे में समझाया. उन्होंने उसे ये हिदायत दी कि अगर कोई छोड़कर जाए तो उसे जाने देना चाहिए, थोड़ा रोना चाहिए और फिर आगे बढ़ जाना चाहिए जैसे कुछ हुआ ही न हो

Add a description here.

कार में मिली थी सिंगर वैशाली बलसारा की लाश:उधार दिए पैसे मांगने निकली थीं, जानिए क्यों प्रेग्नेंट दोस्त ने सुपारी देकर रची साजिश

Add a description here.