Deportation : अमेरिका से निर्वासित लोगों के दूसरे जत्थे को लेकर विमान अमृतसर पहुंचा, इसमें आये 116 लोग
Emerald News Delhi :- पहले 119 लोगों के आने की जानकारी थी, लेकिन तीन लोगों की तबीयत खराब होने के कारण उनकी वापसी अब देरी से होगी। ये तीन लोग किस राज्य के हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। 116 अवैध प्रवासियों को लेकर अमेरिकी सेना का विमान शनिवार देर रात करीब 11.38 बजे श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा। पहले 119 लोगों के आने की जानकारी थी, लेकिन तीन लोगों की तबीयत खराब होने के कारण उनकी वापसी अब देरी से होगी। ये तीन लोग किस राज्य के हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पहली सूची के अनुसार लौटने वालों में सबसे ज्यादा पंजाब के 67 लोग हैं, जबकि 33 लोग हरियाणा के रहने वाले हैं। इनके अलावा गुजरात के आठ, उत्तर प्रदेश के तीन, गोवा-राजस्थान व महाराष्ट्र के 2-2 और हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर के एक-एक शामिल हैं.
Add a description here.
39 साल बाद सबसे कम शादियां, 26 लाख जोड़े लेना चाहते हैं तलाक, चीन के सामने आई सबसे बड़ी मुसीबत
Emerald News Delhi । चीन में सरकार के युवा लोगों को विवाह और बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किए जाने के बावजूद देश में 2024 में विवाह दर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। शनिवार को जारी आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि देश में तलाक की संख्या बढ़ी है। नागरिक मामलों के मंत्रालय के अनुसार पिछले वर्ष केवल 61 लाख दंपतियों ने अपना विवाह पंजीकृत कराया। 2023 में हुए विवाह की तुलना में 20.5 प्रतिशत कमी दर्ज की गई। मंत्रालय द्वारा 1986 में विवाहों की संख्या का रिकॉर्ड शुरू किए जाने के बाद यह सबसे कम संख्या है। सीएनएन के अनुसार विवाह और जन्म में कमी से चीन में गंभीर चुनौती पैदा हो गई है। देश कामगारों की घटती और बुजुर्गों की बढ़ती संख्या का सामना कर रहा है जिससे उसकी अर्थव्यवस्था दबाव में है।2013 में चीन में सर्वाधिक एक करोड़ 30 लाख विवाह हुए थे। 2024 में उसके आधे विवाह हुए हैं। शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते वर्ष 26 लाख दंपतियों ने तलाक की अर्जी दाखिल कराई। पिछले वर्ष की तुलना में ऐसे मामलों में 28000 वृद्धि हुई है। तमाम आलोचनाओं के बावजूद 2021 से चीन में तलाक की अर्जी दाखिल करने वाले दंपतियों के लिए 30 दिन का अनिवार्य 'कूलिंग-ऑफ' अवधि लागू है.
Add a description here.
अमेरिका के बाद ब्रिटेन में भी अवैध लोगों की धरपकड़ तेज, भारतीय रेस्तरां निशाने पर; अब तक 607 गिरफ्तार
Emerald News Delhi । अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन में अवैध रूप से रह रहे लोगों की धरपकड़ का सिलसिला शुरू हो गया है। भारतीय रेस्तरां, नेल बार, किराने की दुकानों और कार वाश अब ब्रिटेन के गृह विभाग के निशाने पर है। ब्रिटेन के गृह विभाग ने अवैध कामगारों के इन स्थानों को देश के ऐसे इलाके बताया है जहां घातक हमला हुआ हो। ब्रिटेन की गृह मंत्री यवेटे कूपर ने बताया कि उनके आव्रजन विभाग ने जनवरी में ही 828 परिसरों पर डाले छापों में 609 लोगों को गिरफ्तार किया है। पिछले साल जनवरी के मुकाबले यह धरपकड़ में 73 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। ब्रिटेन के गृह विभाग के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों से मिली खुफिया जानकारियों के आधार पर पिछले महीने कई रेस्तरां, टेकअवे और कैफे में छापेमारी की। इसके अलावा खाद्य, पेय और तंबाकू उद्योग से जुड़े ठिकानों पर भी धरपकड़ की गई है.
Add a description here.
मैक्सिको में बस और ट्रक के बीच टक्कर, 41 लोगों की मौत
Emerald News ;- साउथ मैक्सिको में भयानक हादसा सामने आया. एक बस और ट्रक की शनिवार को टक्कर हो गई. सुबह के समय यह घटना हुई. इस हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई, साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. टबैस्को की सरकार ने इस हादसे और मृतकों की संख्या की जानकारी दी. हादसे के बाद की बस की तस्वीरें सामने आई है, जिसमें बस पूरी तरह से आग से झुलस गई है. बस और ट्रक के बीच टक्कर होने के बाद बस में आग लग गई और कई लोग इसी में झुलस गए. यह घटना सुबह के समय एस्कार्सेगा में हुई. बस ऑपरेटर टूर ने कहा कि बस में 48 यात्री सवार थे, जो कैनकन शहर से टबैस्को की तरफ जा रहे थे, तभी यह घटना सामने आई. इस हादसे में बस में सवार 38 लोग और बस के दो ड्राइवर की मौत हो गई. साथ ही अधिकारियों ने बताया कि ट्रक के ड्राइवर की भी मौत दर्ज की गई. मृतकों की पहचान की जा रही है बस ऑपरेटर टूर ने कहा, इस हादसे का उनको बेहद अफसोस है और वो इस पर दुख व्यक्त करते हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि वो इस हादसे के पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बस स्पीड लीमिट के तहत ही चल रही थी. बस ऑपरेटर ने कहा, सार्वजनिक मंत्रालय ने हमें सूचित किया है कि जांच कैंडेलारिया, कैंपेचे नगर पालिका के अभियोजक के कार्यालय में होगी.
Add a description here.
कैरिबियन सागर में आया 7.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी
Emerald News :- संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, शनिवार को केमैन आइलैंड के दक्षिण-पश्चिम में कैरेबियन सागर में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया. यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 6:23 बजे आया और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. इसका केंद्र केमैन आइलैंड में जॉर्ज टाउन से 130 मील (209 किलोमीटर) दक्षिण पश्चिम में स्थित था. दरअसल दक्षिण अमेरिकी देश होंडुरास के उत्तर में भी 7.5 तीव्रता का भूकंप आया. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने बताया कि जीएफजेड ने शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 6.89 आंकी थी, लेकिन बाद में बताया कि भूकंप 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई पर आया, जो 7.5 थी. यू.एस. सुनामी चेतावनी प्रणाली ने कहा कि भूकंप के बाद कैरेबियन सागर और होंडुरास के उत्तर में सुनामी की चेतावनी दी गई है.
Add a description here.
पाकिस्तान: इमरान खान की पार्टी का जोरदार विरोध-प्रदर्शन, PTI के कई नेता अरेस्ट
Emerald News :- पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने देश में पिछले साल हुए आम चुनाव में कथित धांधली के खिलाफ आठ फरवरी को काला दिवस के रूप में मनाने के लिए शनिवार को रैलियां आयोजित कीं, जिसके बाद पार्टी के कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. इमरान खान की पार्टी ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी स्वाबी में अपनी मुख्य रैली का आयोजन किया था. प्रांत में पार्टी सत्ता में है. इसने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से देश भर में प्रदर्शन करने के लिए कहा था. पार्टी ने इससे पहले लाहौर स्थित एतिहासिक मीनार-ए-पाकिस्तन में रैली करने की योजना बनाई थी, लेकिन पंजाब प्रांत के प्राधिकारियों की ओर से अनुमति न मिलने के कारण उसे यह योजना स्थगित करनी पड़ी. इमरान खान के बिना पाकिस्तान की राजनीति अधूरी मरयम के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने पूरे प्रांत में आठ फरवरी को धारा 144 लागू कर दी थी. हालांकि इसके बावजूद भी सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) ने सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में लाहौर में रैली की. स्वाबी में रैली को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर खान ने कहा कि इमरान खान के बिना पाकिस्तान की राजनीति अधूरी है और उन्होंने सरकार से जनादेश चोरों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ दर्ज मनगढ़ंत मामलों को खारिज करने का आग्रह किया.
Add a description here.
क्या है ऑपरेशन डेविल हंट, बांग्लादेश सरकार ने क्यों किया शुरू?
Emerald News Delhi ;- भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में अभी भी हालात काबू में नहीं आए हैं. देश के गाजीपुर में हिंसक झड़प सामने आई है. इसी के बाद कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार को देश की अंतरिम सरकार ने एक नेशनल अभियान शुरू किया, जिसका नाम “ऑपरेशन डेविल हंट” रखा गया है. बांग्लादेश में कानून प्रवर्तन बलों ने लोकल लोगों और शेख हसीना विरोधी छात्र समूहों के बीच झड़प के बाद देश में कानून और व्यवस्था को फिर से बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया है. इसी के साथ इन हिंसक झड़पों और हाल ही में बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के धानमंडी स्थित ऐतिहासिक घर पर हुई तोड़-फोड़ के बाद यह एक्शन लिया है.
Add a description here.
ट्रंप ने खुफिया ब्रीफिंग से बाइडेन की पहुंच रद्द की, यादाश्त को बताया कमजोर
Emerald News :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पदभार संभालते ही युद्धस्तर पर नए-नए आदेश दे रहे हैं. उन्होंने अब ऐलान किया है कि वह जो बाइडेन की खुफिया ब्रीफिंग तक पहुंच को रद्द कर रहे हैं. ट्रंप ने साफ किया कि बाइडेन को सुरक्षा मंजूरी लेने की ‘कोई जरूरत नहीं’ है. उन्होंने कहा कि वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि बाइडेन ने उनके साथ भी कुछ ऐसा ही किया था.
Add a description here.